मथुरा, मई 9 -- मथुरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जातिगत जनगणना कराए जाने के ऐतिहासिक निर्णय का ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारियों ने स्वागत किया है। बुधवार दोपहर जुबली पार्क स्थित भाजपा कार्यालय पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं विधायक श्रीकांत शर्मा, भाजपा महानगर अध्यक्ष हरी शंकर राजू यादव तथा ओबीसी मोर्चा महानगर अध्यक्ष दीपक गोला ने विचार रखे। श्रीकांत शर्मा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज के वंचित और पिछड़े वर्गों के उत्थान की जो प्रतिबद्धता दिखाई है, जातिगत जनगणना का यह निर्णय उसी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। इससे ओबीसी समाज की वास्तविक जनसंख्या और सामाजिक-आर्थिक स्थिति का स्पष्ट आंकलन संभव होगा, जो उनकी हिस्सेदारी और हक दिलाने में निर्णायक सिद्ध होगा। महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू यादव ...