गिरडीह, सितम्बर 19 -- गावां, प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर जहां देशभर में बधाई और उत्सव का माहौल रहा, वहीं इंकलाबी नौजवान सभा (इंनौस) ने बुधवार को इसे राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया। संगठन ने गावां बाजार में रिमझिम बारिश के बीच मशाल जुलूस निकाल कर सरकार की रोजगार नीति के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अकलेश यादव और संचालन प्रखंड सचिव आनंदी यादव ने किया। मौके पर इनौस जिला सचिव अशोक मिस्त्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन यह वादा केवल जुमला साबित हुआ। आज करोड़ों युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि मोदी सरकार बताए कि 12 साल में कितने युवाओं को रोजगार मिला और इस पर श्वेत पत्र जारी करे। प्रखंड अ...