रुद्रप्रयाग, सितम्बर 17 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर केदारनाथ धाम सहित बीकेटीसी के अधिन मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गई। केदारनाथ में हवन यज्ञ किया गया जबकि विशेष पूजा कर प्रधानमंत्री के दीघायु होने की कामना की गई। वहीं बीते दिन सीएम के जन्म दिन पर भी केदारनाथ में पूजा अर्चना की गई। केदारनाथ धाम में बुधवार को विशेष पूजा अर्चना की गई जबकि स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता एवं बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा निर्देश एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट के मार्गदर्शन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिन धूम धाम से मनाया गया। आज से ही गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा भी मनाया जा रहा है जिसको लेकर ...