रामगढ़, सितम्बर 10 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती तक भाजपा ने सेवा पखवारा मनाने का निर्णय लिया है। इसके तहत मंगलवार को पैंकी स्थिति भाजपा जिला कार्यालय में एक जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ने की । बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह शामिल हुए। वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी उपस्थित थे। इस दौरान सेवा पखवारा के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम के बाबत विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही मंडल से लेकर पंचायत तक इसकी सफलता सुनिश्चित करने को लेकर रणनीति तैयार किया गया। कार्यकर्ताओं को कार्य करने के तरीके बताए गए। प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह ने बताया कि 11, 12 और 13 सितंबर को मंडल स्तर ...