पिथौरागढ़, सितम्बर 17 -- डीडीहाट। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य शिविर व स्वच्छता अभियान चलाया गया। बुधवार को कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विधायक विशन सिंह चुफाल ने कहा कि क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बाद में अस्पताल परिसर में सफाई अभियान भी चलाया। विधायक ने आमजन से अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने की अपील की है। शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। चिकित्सकों ने बारी-बारी से सभी रोगियों की जांच की। चिकित्सा प्रभारी डॉ. सरवरी ने कहा कि डीडीहाट के विभिन्न अस्पतालों में आगामी दो अक्तूबर तक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने लोगों से शिविर में आकर स्वास्थ्य लाभ उठाने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...