रुद्रपुर, सितम्बर 17 -- रुद्रपुर, संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़े की शुरुआत पंडित राम सुमेर शुक्ला राजकीय मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर से हुई। यह विशेष शिविर 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चलेगा। इसमें नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच, परामर्श और रक्तदान की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। पहले दिन बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान कर समाजसेवा में योगदान दिया, वहीं सैकड़ों नागरिकों ने स्वास्थ्य जांच कराई। शिविर का संयुक्त उद्घाटन विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा, भाजपा प्रदेश मंत्री गुंजन सुखीजा, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल और डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी का वर्चुअल संबोधन भी प्रसारित किया गया। प्रधानमंत्री ने 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत की और प्रधानमंत्री ...