गिरडीह, सितम्बर 19 -- गिरिडीह। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा के तहत भाजयुमो ने रक्तदान शिविर का आयोजन बुधवार को किया। जिसमें 40 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर जमुआ विधायक डॉ मंजू कुमारी ने भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर केक काटा और प्रधानमंत्री के दीर्घायु व कुशल स्वास्थ्य की कामना की। इधर रक्तदान शिविर में भाजयुमो के प्रदेश मंत्री संजीव कुमार, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मिथुन चंद्रवंशी सहित कई लोगों ने रक्तदान किया। प्रदेश मंत्री संजीव कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा जीवन सेवा, समर्पण और राष्ट्र निर्माण को समर्पित रहा है। उनके 75वें जन्मदिवस पर आयोजित यह रक्तदान शिविर सेवा ही संगठन की भावना का जीवंत उदाहरण है। इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने 40 यूनिट ब्लड डोनेट किय...