धनबाद, सितम्बर 19 -- धनबाद, विशेष संवाददाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विधायक राज सिन्हा ने अपने आवासीय कार्यालय जगजीवन नगर में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर केक भी काटा गया। विधायक ने बताया कि शिविर में 90 यूनिट रक्तदान किया गया। एसएनएमएमसीएच के सहयोग से रक्तदान किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया और मानवता की सेवा के लिए अपना योगदान दिया। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ शहर के कई सामाजिक संस्था के सदस्य, छात्र-छात्राओं एवं युवाओं ने रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया। शिविर का उद्घाटन महानगर अध्यक्ष श्रवण राय ने किया। मौके पर जिला महामंत्री मानस प्रसून, जिला मंत्री रीता यादव, नरेंद्र त्रिवेदी, प्रियंका देवी, पंकज सिन्हा, जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप मंड...