जमशेदपुर, सितम्बर 14 -- जमशेदपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर को रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा जमशेदपुर ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही टीबी के 100 मरीजों को नि:शुल्क पोषण कीट मिलेगा।17 सितम्बर को माननीय प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का रेड क्रॉस के सचिव विजय कुमार सिंह ने यह जानकारी दी। बताया जाता है कि जमशेदपुर में विभिन्न संस्थाओं द्वारा भी प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर असहाय लोगों की सहायता करने के साथ अन्य तरह के सामाजिक और धार्मिक आयोजन करने की तैयारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...