सीतापुर, सितम्बर 13 -- सीतापुर, संवाददाता। भाजपा कार्यालय में शनिवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता भाजयुमो जिलाध्यक्ष सचिन मिश्रा ने की। इस अवसर पर प्रवासी के रूप में क्षेत्रीय मंत्री शिवंजलि पाण्डेय और क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य सोमी शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहीं। जिला पदाधिकारी प्रतीक पाण्डेय ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर की तैयारी करना है। इसमें शिविर को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियों का निर्धारण किया गया तथा अधिक से अधिक युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया गया। इस दौरान भाजयुमो जिला महामंत्री तरुण शुक्ला, अनूप विश्वकर्मा, अभिषेक मिश्रा, नमन वर्मा और वैभव सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...