सहारनपुर, सितम्बर 19 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन बुधवा को धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा कहीं पौधरोपण हुआ तो कहीं रक्तदान करते हुए प्रधानमंत्री मोदी की दीर्घायु की कामना की गई। सीएचसी में बुधवार को पीएम मोदी के जन्मदिवस पर सुधार जनकल्याण चेरिटेबिल ब्लड सेंटर की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में जहां देश में विकास के नए आयाम स्थापित हुए है वहीं, विश्व भर में भारत का मस्तक ऊंचा हुआ है। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। संस्था के चेयरमैन डा. शमशाद अहमद ने बताया कि शिविर में 18 यूनिट रक्तदान हुआ है। इस दौरान सीएचसी सुपरीटेंडेंट डा. रियंका चौधरी, डा. सुखपाल सिंह, डा. बीपी सिंह, डा. पवन सव...