रांची, सितम्बर 16 -- रातू, प्रतिनिधि। सेवा पखवाड़ा के निमित्त गोविंद नगर स्थित शिव दुर्गा मंदिर प्रांगण में मंगलवार को रातू पूर्वी मंडल अध्यक्ष परमेश्वर गोप की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में बतौर प्रभारी रांची जिला ग्रामीण के पूर्व जिलाध्यक्ष सह प्रदेश कार्य समिति सदस्य जैलेन्द्र कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर बुधवार को रक्तदान और सीएचसी रातू में मरीजों के बीच फल वितरण की बात कही। उन्होंने 25 सितंबर को भाजपा के युग पुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती सभी पंचायतों में मनाने का आह्वान किया। बैठक में 25 से दो अक्तूबर तक स्वच्छता अभियान और एक पेड़ मां के नाम का आयोजन करें। कार्यक्रम का संचालन शशिकांत सिंह ने किया। बैठक में अजय तिवारी, सुधाकर चौबे, चूड़ामणि महतो, संजीव तिवारी, नेहा सिंह, गवर्नमेंट भगत, विनय शर्म...