नैनीताल, सितम्बर 17 -- गरमपानी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बुधवार को खैरना सीएचसी में सेवा पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख अंकित साह और गरमपानी मंडल अध्यक्ष नीरज बिष्ट रहे। लोगों को मिष्ठान वितरण किया गया। मंडल अध्यक्ष ने बताया कि दो अक्तूबर तक ब्लॉक के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में सेवा पखवाड़े के तहत कार्यक्रम किए जाएंगे। ब्लॉक के सभी स्वास्थ्य केंद्रों और एएनएम सेंटरों, पीएचसी में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। 20 सितंबर को बेतालघाट सीएचसी और 30 सितंबर को सीएचसी गरमपानी में स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। यहां मदन मोहन कैड़ा, पंकज पंत, गिरीश पांडेय, त्रिभुवन पाठक, डॉ. योगेश कुमार, दयाल सिंह, नीरज जलाल, प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...