आरा, सितम्बर 13 -- आरा। भाजपा ग्रामीण मंडल की ओर से शनिवार को महुली पंचायत भवन पर कार्यशाला आयोजित की गई। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रोबिन कुशवाहा ने की और संचालन दीपक सिंह ने किया। कार्यशाला में प्रांतीय नेता लव पांडेय ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 17 सितंबर को जन्मदिवस पर भाजपा कार्यकर्ता इसे सेवा पखवारा के रूप में मना रहे हैं। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता रक्तदान, पौधरोपण, महापुरुषों के प्रतिमा के आसपास साफ -सफाई करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनकल्याण योजनाओं के लाभान्वितों के बीच जनसंपर्क करेंगे। मौके पर पूर्वी मंडल अध्यक्ष अशोक सिंह, समर्पिता कुमारी, विपिन कुमार, राकेश झा, डाल्टन कुशवाहा, रघुवर पासवान, मदन सिंह, जय शंकर सिंह, शैलेंद्र कुमार, मनोज सिंह, अभय सिंह, रौशन कुमार, सरोज सिंह, आशीष कुमार सहित...