नोएडा, सितम्बर 16 -- स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे बूथ स्तर तक स्वच्छता अभियान चलेगा नोएडा। विशेष संवाददाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर जिले भर में भाजपा कई कार्यक्रम आयोजित करेगी। पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता रक्तदान करेंगे। बूथ स्तर तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। नोएडा महानगर अध्यक्ष महेश चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्म दिन के मौके पर महानगर से 200 से अधिक कार्यकर्ता जिला अस्पताल में रक्तदान करेंगे। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भंगेल में महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण को समर्पित 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत प्रधानमंत्री का संबोधन सुना जाएगा। यहां पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डा. सुधांशु त्रिवेदी, सांसद डॉ. महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंग...