धनबाद, सितम्बर 17 -- धनबाद, विशेष संवाददाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर बुधवार को रक्तदान शिविर सहित कई आयोजन किए जाएंगे। बुधवार से ही भाजपा की ओर से सेवा पखवाड़े की शुरुआत की जाएगी। जगजीवन नगर स्थित धनबाद विधायक राज सिन्हा के कार्यालय परिसर में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। विधायक बोले कि सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को आत्मसात करते हुए प्रधानमंत्री के जन्म का यह उत्सव पूरे धनबाद में भव्य स्वरूप में मनाया जाएगा। रक्तदान शिविर की शुरुआत शुबह 10 बजे से होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्त्व मे केंद्र सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों तथा योजनाओं में गरीब, शोषित, वंचित, उपेक्षित वर्ग के सामाजिक और आर्थिक उत्थान का भाव सर्वोपरि है। सेवा पखवाड़ा के दौरान नमो दौड़ का भी आयोजन किया जाएगा। इस सिलसिले में युवा मोर्चा के साथ विधायक...