लखनऊ, सितम्बर 15 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन पर 17 सितम्बर को अखिल भारतीय भोजपुरी समाज द्वारा गोमती तट, छठ घाट पर पौधरोपण व सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस बाबत सोमवार को छठ घाट, लक्ष्मण मेला मैदान पर समाज की बैठक हुई। समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन से लेकर दो अक्टूबर गांधी जयंती तक समाज द्वारा सेवा पखवारा मनाया जाएगा। इस दौरान शहर भर में पौधरोपण, सफाई, गरीब बच्चों की शिक्षा में मदद, फल वितरण जैसे अनेक कार्यक्रम होंगे। वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना 17 को पौधरोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...