अररिया, सितम्बर 15 -- अररिया, निज संवाददाता पूर्णिया के गुलाबबाग शीशाबाड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा स्थल का सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने निरीक्षण किया और कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। सांसद ने सभास्थल की तैयारियों में लगे अधिकारियों व कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि कोसी-सीमांचलवासियों के लिए सोमवार का दिन गौरवपूर्ण है जब देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया में आमजन को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का यह दौरा इस पूरे क्षेत्र के लिए विकास के नये अध्याय की शुरुआत साबित होगा।सांसद ने कोसी-सीमांचल के सभी नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में पूर्णिया पहुंच कर प्रधानमंत्री की जनसभा को ऐतिहासिक और भव्य सफलता प्रदान करें। इस दौरान सांसद के साथ अररिया ...