संभल, नवम्बर 18 -- पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला चंदौसी तहसील के बनियाठेर थाना क्षेत्र के मऊ अस्सू गांव का है। गांव निवासी तारिफ पुत्र अख्तर उर्फ मकबूल पर प्रधानमंत्री के लिए अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है। सोमवार को ग्रामीणों ने इसकी शिकायत थाना बनियाठेर में की। सूचना पर पुलिस गांव पहुंची तो मस्जिद वाले तिराहे पर भारी भीड़ एकत्र थी। भीड़ के बीच आरोपी तारिफ शिकायत करने वाले ग्रामीणों से विवाद कर रहा था। पुलिस और ग्रामीणों द्वारा समझाने के बावजूद वह शांत नहीं हुआ, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। ऐसे में पुलिस ने उसे तत्काल हिरासत में ले लिया। उपनिरीक्षक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि गांव में जांच के दौरान आरोपी के प्रति लोगों में काफी आक्रोश था। थानाध्यक्ष...