पूर्णिया, अक्टूबर 5 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन से देश के युवाओं के लिए शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता को नई दिशा देने हेतु 62 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजित कौशल दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री स्किलिंग एंड एम्प्लॉयबिलिटी ट्रांसफॉर्मेशन थ्रू अपग्रेडेड आईटीआई योजना की शुरुआत की। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि कौशल राष्ट्र निर्माण का आधार है और सरकार युवाओं को भविष्य का नेतृत्व करने के लिए कौशल और नवाचार के माध्यम से तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि एक हजार से अधिक आईटीआई को अपग्रेड किया जाएगा तथा आधुनिक मशीनें स्थापित की जाएंगी, जिससे भारतीय युवाओं को वैश्विक कौशल मांग से जोड़ा जा सकेगा। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर 1...