औरंगाबाद, सितम्बर 14 -- जनता युवा मोर्चा के देव मंडल के कार्यकर्ताओं को रविवार को देव में सम्मानित किया गया। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रवक्ता व बिहार विधान परिषद के सभापति प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह ने अपने आवास पर भाजयुमो देव मंडल के सभी कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत बनाने, युवा मोर्चा के कार्यो का बोध कराने, समाज के लोगों से जुड़ कर सामाजिक अपेक्षाओं पर खरा उतरने का आग्रह किया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यो को युवाओं के बीच चर्चा कर अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जोड़ने का प्रयास करें। इस अवसर पर युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष हिमांशु सिसोदिया, उपाध्यक्ष प्रिंस कुमार पांडेय, सोनू कुमार सिंह, जिला मंत्री धीरज कुमार सोलंकी, निखिल कुमार सिंह, सुधीर कुमार सिंह, प्...