मेरठ, सितम्बर 25 -- नमो भारत ट्रेन के शुभारंभ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए मेरठ विकास प्राधिकरण ने अपनी शताब्दीनगर आवासीय कॉलोनी को चमकाना शुरू कर दिया है। कार्यक्रम से पहले कॉलोनी की मेन रोड बनाने के साथ ही नाले-नालियों की सफाई कराई जाएगी और सफाई के साथ ही पेड़ों की छटाई भी होगी। अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से पहले सभी कार्य पूर्ण करा लिए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परतापुर से मोदीपुरम तक रैपिड रेल कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने मेरठ आ रहे हैं। शताब्दीनगर में उनका कार्यक्रम रखा गया है। हालांकि अभी तक उनका अधिकृत कार्यक्रम नहीं आया है लेकिन जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। वहीं मेरठ विकास प्राधिकरण ने उनके आने से पहले शताब्दीनगर का कायाकल्प शुरू कर ...