भागलपुर, फरवरी 25 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोमवार की सुबह आठ बजे रेलवे के वरीय अधिकारी पहुंच गए थे। ईसीआर के जीएम छत्रशाल सिंह, मालदा डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता, सोनपुर डीआरएम विवेक भूषण सूद, दानापुर डीआरएम जयंत कुमार चौधरी, रेल पुलिस अधीक्षक रमण कुमार चौधरी, आरपीएफ के एसीएम हीरा प्रसाद सिंह और मालदा के सिनियर डीसीएम भी शामिल थे। रेलवे के अधिकारी सैलून में ही रूके रहे। सुबह दस बजे के बाद सभी अधिकारी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गए। कार्यक्रम से लौटने के बाद सभी अधिकारी रवाना हो गए। स्टेशन पर थी चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था थी। स्टेशन पर आने वाली सभी ट्रेनों में विशेष रूप से चेकिंग की जा रही थी। प्लेटफार्म और पार्किंग ए...