अयोध्या, नवम्बर 19 -- अयोध्या, संवाददाता। मण्डलायुक्त राजेश कुमार, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने प्रधानमंत्री के 25 दिसम्बर को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर कलेक्ट्रेट एनआईसी कक्ष में बैठक किया। बैठक में मण्डलायुक्त ने रेलवे, यातायात, परिवहन, अयोध्या सिटी बस ट्रांसपोर्ट के अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा किया तथा सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में नगर आयुक्त जयेन्द्र कुमार सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। डीएम व एसएसपी ने अधिकारियों के साथ महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट का निरीक्षण भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...