सीवान, जून 16 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सीवान सेंट्रल को- ऑपरेटिव बैंक में बिहार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि देश की यशस्वी प्रधानमंत्री सीवान की धरती पर आ रहे हैं। देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की धरती पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम जिले में होने जा रहा है। इसमें अधिक से अधिक भागीदारी सुनश्चित कर उनके हाथों को मजबूती प्रदान करें। कहा कि जब पाकिस्तान के द्वारा कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को 26 बेकसूर लोगों को गोली मारकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया। बिहार में एनडीए की डबल इंजन की सरकार चल रही है। अभी पिछले नवंबर में बिहार विधानसभा के चार जगह पर हुए उपचुनाव में बिहार की जनता ने बेलागंज,तरारी, इमामगंज, रामगढ़ से एनडीए के सभी प्रत्याशियों को जिताकर यह संदेश देने का काम क...