जौनपुर, अगस्त 3 -- नौपेड़वा, हिन्दुस्तान संवाद। प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीशचंद यादव ने कहा कि किसान देश की रीढ़ हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को सम्मान देने का कार्य किया है। मंत्री शनिवार को कृषि विज्ञान केंद्र बक्शा सभागार में आयोजित पीएम किसान निधि की 20 वीं किस्त जारी होने के बाद आयोजित किसान सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होने कहा कि किसान सुबह से लेकर शाम तक अपनी और देश की आय बढ़ाने में खून पसीना एक कर देता है। मोदी के नेतृत्व में किसान समृद्धशाली हुआ है। विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंशू ने कहा की देश की खुशहाली में अन्नदाता किसान का बड़ा योगदान है। प्रधानमंत्री ने उन्हें सम्मान देने का कार्य किया है। इस दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़ि...