बदायूं, दिसम्बर 24 -- बदायूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 25 दिसंबर को लखनऊ दौरा के चलते बदायूं से रोडवेज बसें लखीमपुर भेजी गयी हैं, जो कि वहां से कार्यकर्ताओं को लेकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल जाएंगी। यहां से बसें कार्यकर्ताओं को वापस लखीमपुर छोड़ने के बाद 25 दिसंबर के लिए ही डिपो वापस होंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को लखनऊ आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से कार्यकर्ता जाएंगे। इसके लिए परिवहन निगम द्वारा रोडवेज बसों का इंतजाम किया है। बदायूं डिपो से लखीमपुर से बसों की डिमांड आयी। बदायूं डिपो के एआरएम राजेश पाठक ने डिमांड के अनुसर मंगलवार के लि 75 रोडवेज बसें लखीमपुर भेज दीं। ये बसें दो दिन बाद डिपो आएंगी। इधर बड़ी संख्या में एक साथ रोडवेज बसें डिपो से बाहर जाने की वजह से स्थानीय स्तर पर यात्रियों क...