बक्सर, मई 27 -- चौगाईं, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत माता काली मंदिर के प्रांगण में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक की गई। ज़िसमें एससी-एसटी कल्याण मंत्री जनक राम, प्रदेश मंत्री संतोष रंजन राय, जिलाध्यक्ष अशोक भुवन, वरिष्ठ नेत्री प्रतिभा सिंह एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रगीत के साथ बैठक का शुभारंभ किया। बैठक में मंत्री जनक राम ने कहा कि आगामी 30 मई को बिक्रमगंज के दुर्गाडीह मैदान में प्रधानमंत्री का भव्य कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। जहां बिहारवासियों को कई विकास परियोजनाओं की सौगात मिलेगी। जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री के इस दौरे से क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह है। भाजपा मण्डल अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद बिहार के वीर सैनिकों के...