खगडि़या, अगस्त 3 -- खगड़िया । नगर संवाददाात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शनिवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 20 वीं किश्त के राशि हस्तांतरण को लेकर आयोजित कार्यक्रम का केवीके परिसर में सीधा प्रसारण किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए किसानों ने भाग लिया। मौके पर प्रधानमंत्री के संबोधन भी उपस्थित किसानों को सुनाया गया। इधर कृषि विज्ञान केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ एन के सिंह ने कहा कि पीएम द्वारा किसानों के हितों में जो भी जानकारी दी। इससे किसान सीधा प्रसारण के माध्यम से अवगत हुए। मौके पर कृिषि वैज्ञानिक जितेन्द्र कुमार, रुपम रानी, ई. धर्मेन्द्र पासवान, जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए किसान, प्रफुल्लचन्द्र घोष, ललित चौधरी, कुमार विजयकांत, राजेश कुमार, रंजन यादव, रामानंद सिंह, भाजपा नेता जितेन...