भभुआ, अगस्त 2 -- अधौरा के कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में प्रोजेक्टर के जरिए दिखाया गया किसानों को कृषि की नवीनतम व उपज बढ़ाने की जानकारी दी गई (पेज चार) अधौरा, एक संवाददाता। पीम किसान सम्मन निधि की 20वीं किस्त जारी करने के मौके पर अधौरा के कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में शनिवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रखंड के तकरीबन दो हजार किसानों के खाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राशि भेजी गई। प्रधानमंत्री द्वारा राशि स्थानांतरण का लाइव शो प्रोजेक्टर के माध्यम से किसानों को दिखाया गया। इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. सदानंद राय, वैज्ञानिक अमित कुमार सिंह, नीरज कुमार चौधरी, राहुल कुमार, मनीष कुमार, सीमा कुमारी, वैष्णवी भारद्वाज, संजय कुमार, उमेश कुमार, प्रकाश कुमार, संस्था के सचिव अवधेश शर्मा भी थे। अधौरा प्रख...