मधुबनी, अप्रैल 20 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के जिले में 24 अप्रैल को आगमन से लोगों को विकास योजनाओं में तेजी आने की उम्मीदें जगी है। शहर में पांच साल से अधूरा स्टॉर्म ड्रेनेज प्रोजेक्ट चार साल देरी के बाद भी पूरा नहीं हो सका है। लोगों को इसे पूरा होने की आस जगी है। प्रशासनिक स्वीकृति के बावजूद पिछले करीब दो साल से निधि चौक से स्टेशन चौक तक अटका सड़क चौड़ीकरण कार्य में भी लोगों को तेजी आने की उम्मीद है। किसानों को राजनगर में कृषि महावद्यिालय चालू होने की उम्मीदें है। प्रधानमंत्री के जिले में आगमन से लोगों को लगता है कि उनका ये सपना इस बार जरूर पूरा होगा। शहर के राजू कुमार राज, श्रवण कुमार, ललन झा, किसान मनु सिंह, राधवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि उन्हे पूरी उम्मीद है इस बार उनका विकास का ये सपना जरूर पूरा होगा। शहर ...