सासाराम, मई 27 -- शिवसागर, एक संवाददाता। यहां गिरधरिया मोड़ पर मंगलवार को पूर्व विधायक ललन पासवान ने 30 मई को आमंत्रण पत्र देकर लोगों से बिक्रमगंज चलने का अनुरोध किया। वहीं प्रधानमंत्री के आगमन पर महिलाओं के बीच सिंदूर दान व मेहंदी रस्म की अदायगी की गई। जिसमें नेताओं ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जवानों की वीरता की बखान की। कहा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री पहली बार 30 मई को बिक्रमगंज आ रहे हैं। वहीं चेनारी विधानसभा अंतर्गत गिरधरिया मोड़ पर हिंदू-मुस्लिम समुदाय की महिलाओं ने सांप्रदायिक सद्भाव की मिशाल पेश करते हुए हाथों में मेहंदी रचाई। एक-दूसरे की हाथों में मेहंदी से ऑपरेशन सिंदूर लिखा। कई महिलाओं ने कमल का फूल बनाकर प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय सेना के प्रति अपना आभार जताया। असगरी खातून, उत्तम देवी, शीला देवी, कौशल्या देवी आदि ने...