कानपुर, मई 22 -- कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मई को प्रस्तावित आगमन समारोह में 25 पार्किंग स्थल बनेंगे। 40 हजार लोगों के आगमन को देखते हुए 42 पानी के टैंकर लगेंगे। 32 मोबाइल टॉयलेट लगाए जाएंगे। समारोह में वाहनों की पार्किंग को देखते हुए चारों तरफ जीटी रोड पर साइनेज लगाए जाएंगे, जिससे आने जाने वालों को भटकना न पड़े। सीएसए विवि में पांच हेलीपैड तैयार जा रहे हैं। 30 मई को सीएसए विवि में प्रस्तावित पीएम की जनसभा को लेकर नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने गुरुवार को रिव्यू किया। उन्होंने बताया कि पीएम के आगमन की तैयारियां नगर निगम ने शुरू कर दी हैं। सभी पार्किंग सीएसए विवि और एचबीटीयू वेस्ट कैम्पस में ही बनेंगी। इसके अलावा कहीं पार्किंग नहीं बनाई जाएगी, जिससे लोगों को आने में किसी तरह की दिक्कत न हो। तीन पार्किंग ऊपर नीचे हैं, उनको समतलीकरण ...