अयोध्या, नवम्बर 13 -- अयोध्या। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री के 25 नवंबर को श्रीरामजन्मभूमि में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में आगमन के लेकर प्रशासन व पुलिस के अधिकरियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। बैठक में साकेत महाविद्यालय में हेलीपैड निर्माण एवं साकेत से श्रीरामजन्मभूमि मंदिर तक के मार्ग के सुगमता की समीक्षा की गई। डीएम ने निर्देश दिया कि जिन-जिन स्थानों पर आवश्यकता हो, वहां पर बैरिकेडिंग कराना तथा मार्ग को सुदृढ़ कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभिन्न कार्यस्थलों के लिए नामित पुलिस व प्रशासन के नोडल अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को दिए गए दायित्वों की समीक्षा करते हुए एयरपोर्ट पर आने वाले अतिथियों के लिए व्यव...