अयोध्या, नवम्बर 18 -- अयोध्या, संवाददाता। राम मंदिर में आयोजित ध्वजारोहण में भाग लेने आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे। महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर उतरकर मुख्यमंत्री योगी सीधे हनुमानगढ़ी पहुंचे। उन्होंने आराध्य का दर्शन-पूजन कर उनकी आरती उतारी। पुनः राम मंदिर में रामलला के समक्ष भी माथा टेका और उनकी आरती की। इसके साथ राम दरबार में हाजिरी लगाकर दर्शन पूजन किया और आरती उतारी। पुनः राम मंदिर में बैठक कर निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर विस्तृत रुपरेखा पर विचार विमर्श किया। पुनः लौटते समय मुख्यमंत्री योगी ने साकेत महाविद्यालय में बनाए गए हेलीपैड का भी निरीक्षण किया। दोपहर ढाई बजे अयोध्या प...