भागलपुर, नवम्बर 4 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छह नवंबर की होने वाली चुनावी सभा को लेकर प्रशासन की सुरक्षा संबंधित तैयारी जोरों पर है। सभा स्थल हवाई अड्डा मैदान में आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। वहीं चुनावी ड्यूटी में लगे कर्मियों की गेट पर पूरी जांच के बाद ही अंदर घुसने की अनुमति मिल रही है। इधर, संभावित भारी भीड़ को लेकर भी लगाए जा रहे बांस-बल्ले की जांच की जा रही है। सदर एसडीओ विकास कुमार ने बताया कि हवाई अड्डा मैदान आने के लिए छह तरफ से आई गाड़ियों को रोकने के लिए 28 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। यहां रुकेंगी चुनावी सभा में आ रही गाड़ियां पार्किंग स्पॉट 1 : शाहकुंड-सुल्तानगंज एवं जगदीशपुर-गोराडीह की ओर से आने वाली गाड़ियां (दोगच्छी-जिच्छो चौक-बायपास होते हुए) बायपास थाना के सामने खाली स्थल एवं बायप...