अयोध्या, नवम्बर 12 -- अयोध्या। आगामी 25 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या आगमन को देखते हुए थाना कुमारगंज में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में थानाध्यक्ष ने सभी पुलिस कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क और मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर विशेष निगरानी रखी जाए। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति,वाहन या वस्तु को नजरअंदाज न किया जाए और तत्काल जांच की जाए। थानाध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली विस्फोट की घटना को ध्यान में रखते हुए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी पुलिस कर्मियों को चौकसी बढ़ाने,गश्त तेज करने और संवेदनशील स्थानों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र के, सार्वजनिक स्थानों ...