औरंगाबाद, नवम्बर 5 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगमन 7 नवंबर को औरंगाबाद जिले के देव मोड़ के दरभंगा के समीप होगा। इसकी तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर आवश्यक तैयारी की जा रही है। बुधवार को संबंधित सुरक्षा एजेंसियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। बिहार पुलिस के वरीय अधिकारी भी यहां पहुंचे और निर्देश दिए। कार्यक्रम को लेकर यहां भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। भाजपा के वरीय नेताओं ने भी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री के अलावा एनडीए के कई अन्य नेता इसमें शामिल होंगे। बताया गया कि औरंगाबाद जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों के अलावा गया जिले के कुछ विधानसभा क्षेत्रों को यहां से साधने की तैयारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...