पूर्णिया, सितम्बर 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 सितम्बर को पूर्णिया आगमन को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारी जोरों पर है। पूर्णिया विधानसभा अंतर्गत नगर पूरब, नगर पश्चिम और नगर मध्य मंडलों में बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक की गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री कर्मवीर नेआगामी कार्यक्रम से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। विधायक विजय खेमका ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के सबसे लोकप्रिय व चर्चित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिले के गुलाबबाग स्थित एसएसबी कैंप जीरो माइल मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी दिन प्रधानमंत्री मोदी पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और लगभग Rs.40 से Rs.45 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात देंगे। विधायक ने बूथ अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं से अपील की ह...