बक्सर, मई 25 -- फोटो संख्या- चौगाईं, एक संवाददाता। पड़ोसी जिला रोहतास के बिक्रमगंज में आगामी 30 मई को प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर एनडीए कार्यकर्ता तैयारी में जुट गए हैं। इसको लेकर रविवार को कोरानसराय स्थित भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक भाजपा की वरिष्ठ नेत्री प्रतिभा सिंह की देखरेख में की गई। मुख्य अतिथि के रूप में बिहार भाजपा के प्रदेश मंत्री संतोष रंजन राय उपस्थित रहे। संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने किया। प्रतिभा सिंह ने बैठक में बताया कि 30 मई को प्रधानमंत्री की जनसभा होनी है। कार्यक्रम को सफ़ल बनाने को लेकर विभिन्न मुद्दों पर कार्यकर्ताओं से बात कर रणनीति बनाई गई। वहीं, भाजपा के प्रदेश मंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं में जोश भरते क्षेत्रीय लोगों को जनसभा में आने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं के...