अररिया, नवम्बर 4 -- हैलीपेड, डी एरिया बनकर तैयार, रोड निर्माण अंतिम चरण में छह नवंबर को फारबिसगंज में प्रधानमंत्री की जनसभा, प्रशासन ने कसी कमर फारबिसगंज, निज संवाददाता आगामी छह नवंबर को स्थानीय अर्द्धनिर्मित सैनिक हवाई पट्टी पर होने वाली प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और सभी विभाग युद्धस्तर पर कार्य में जुटे हुए हैं। प्रधानमंत्री के हेलीपैड से लेकर जनसभा स्थल तक का पूरा क्षेत्र एसपीजी की कड़ी निगरानी में सजाया-संवारा जा रहा है। हेलीपैड का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है, वहीं मंच को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। पथ निर्माण विभाग द्वारा हेलीपैड से मंच तक जाने वाली सड़क का निर्माण तेज़ी से किया जा रहा है, जो अब लगभग 50 प्रतिशत पूरा हो चुका है। म...