लखनऊ, जून 27 -- प्रदेश के गन्ना एवं चीनी आयुक्त प्रमोद कुमार उपाध्याय ने बताया कि लघु व सीमान्त किसानों एवं अन्य कृषकों के हित के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना पर ड्राप मोर क्राप (माइक्रोइरिगेशन) को गन्ना खेती में लागू कर उत्पादकता में वृद्धि के सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। गन्ना किसानों को इसका लाभ उठाना चाहिए। जिससे गन्ना उत्पादकता में वृद्धि के साथ-साथ जल संरक्षण / पानी की बचत के क्षेत्र में दीर्घकालिक लाभ किसानों को मिल सके। प्रमोद कुमार उपाध्याय ने कहा कि गन्ना विकास विभाग द्वारा कृषि क्षेत्र में पानी के दोहन में कमी लाकर जल संरक्षण, गन्ना खेती के लागत में कमी लाने और किसानों की आमदनी में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए ड्रिप सिंचाई किसानों के लिए अत्यन्त उपयोगी है। इस संबंध में सभी गन्ना उत्पादक जिलों का लक्ष्य निर्धारित कर दिया ...