धनबाद, नवम्बर 7 -- धनबाद केंद्र सरकार के नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की ओर से संचालित प्रधानमंत्री कुसुम योजना के लाभुकों के चयन के लिए गुरुवार को बैठक हुई। योजना के चयन के लिए गठित विशेष दल के सदस्यों की बैठक की अध्यक्षता डीसी आदित्य रंजन ने की। समाहरणालय में हुई बैठक में कुसुम योजना के 637 आवेदनों पर विचार करते हुए 432 योग्य लाभुक पाए गए थे। डीसी के निर्देशानुसार पुनः 31 कृषकों की रैंडम जांच की गई। ये सभी भी योग्य मिले। ऐसे में 432 लाभुकों को स्वीकृति प्रदान किया गया। 205 के आवेदन अस्वीकृत किए गए। मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी अभिषेक मिश्रा, डीपीएम जेएसएलपीएस शैलेश रंजन समेत विशेष दल के सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...