गिरडीह, जनवरी 12 -- झारखंडधाम, प्रतिनिधि। हीरोडीह थाना क्षेत्र के ग्राम तुलसीडीह में शनिवार रात चोरों ने प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत कुएं में लगाए गए समरसेबल की चोरी कर ली। कृषक अनिता कुमारी, पति सुरेन्द्र यादव के कूप में सिंचाई के लिए लगाए गए समरसेबल को चोरों ने पाइप काटकर निकाल लिया। इसके साथ ही सोलर प्लेट से जुड़े तार की भी चोरी कर ली गई। घटनास्थल पर अंग्रेजी शराब की खाली बोतलें, डिस्पोजल ग्लास एवं खाने-पीने का सामान बिखरा मिला है। इससे स्पष्ट होता है कि चोरों ने पूरी योजना के साथ काफी देर तक मौके पर रुककर शराब पीते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस घटना के बाद गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में कुसुम योजना के तहत कुओं में लगे समरसेबल की सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों में भय का माहौल है। पीड़िता ने मामले की सूचना हीरोडीह थाना को दे दी ...