पूर्णिया, सितम्बर 2 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया एयरपोर्ट के उदघाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 15 सितंबर को पहुंचने वाले हैं। शीशाबाड़ी में उनकी जनसभा होगी। दोपहर एक बजे प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा में सीमांचल के चारों जिले पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज से लोग पीएम को सुनने के लिए आएंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सोमवार को पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सभा स्थल का निरीक्षण किया। दिलीप जायसवाल ने पत्रकारों को बताया कि गुलाबबाग जीरोमाइल से कसबा रोड पर शीशाबाड़ी (एसएसबी कैंप मैदान में) करीब एक बजे कार्यक्रम स्थल पर पीएम पहुंचेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मंच पर उपस्थित रहेंगे। पीएम सीमांचल के लोगों को बहुत बड़ी सौगात देंगे। चिर परिचित मांग एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इसके...