भभुआ, नवम्बर 14 -- चक्रवार मतों के उतार-चढ़ाव के बीच किसी खेमे के चेहरे खिलते दिखे तो किसी खेमे में निराशा व हताशा में चेहरे मुरझाते रहे वर्ष 2015 में भी मोदी की सभा के बाद एनडीए प्रत्याशियों ने जीती थी चारों सीट हर चक्र में आगे रहनेवाले भभुआ के भाजपा प्रत्याशी भरत बिंद दूसरी बार जीते (पेज तीन) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। भभुआ के सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉलेज के मैदान में 9 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा ने भभुआ के भाजपा प्रत्याशी भरत बिंद की जीत की पटकथा लिख थी। जब प्रधानमंत्री वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में भभुआ शहर के हवाई अड्डा में सभा किए थे, तब भी कैमूर की चारों सीट पर भगवा का झंडा लहराया था। लेकिन, वर्ष 2020 में उनकी चुनावी सभा नहीं हुई। तब राजद ने रामगढ़, मोहनियां और भभुआ तथा बसपा ने चैनपुर सीट जीती थी। इससे यह साफ है ...