भभुआ, नवम्बर 2 -- भगवानपुर के भैरवपुर में हेलीपैड बनाने की चल रही है तैयारी प्रशासनिक अफसरों व पुलिस अफसरों ने स्थल का लिया जायजा (सर के ध्यानार्थ) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संभावित चुनावी सभा सात नवंबर को है। इसके लिए शहर के सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉलेज के मैदान में मंच और पंडाल तैयार किया जा रहा है। जबकि भगवानपुर प्रखंड के भैरवपुर में हेलीपैड बनाने की तैयारी की जा रही है। इसकी जानकारी भाजपा के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय ने दी और बताया कि 7 नवंबर को प्रधानमंत्री की चुनावी सभा होने की संभावना है। कितने बजे सभा होगी, पूछने पर उन्होंने बताया कि अभी समय तय नहीं है। क्योंकि 11 नवंबर को प्रधानमंत्री की तीन चुनावी सभा होनी है। भभुआ में कितने बजे सभा होगी, इसकी अधिकारिक सूचना नहीं मिल सकी है। पटेल कॉलेज परिसर में बनाए...