गाज़ियाबाद, सितम्बर 17 -- गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनगर में हवन पूजन का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल के सभी शिक्षकों और छात्रों ने हवन में आहुति देकर प्रधानमंत्री के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की। स्कूल प्रधानाचार्य ने बताया कि स्कूल में 16 सितंबर से प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में नमो 75 सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। पूरे सप्ताह स्कूल में अलग अलग गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इसी क्रम में गुरुवार को रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। साथ ही योगासन कर स्वस्थ रहना का भी संदेश देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...