नई दिल्ली, जनवरी 29 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर पूर्वी दिल्ली के घोंडा में आयोजित विकसित दिल्ली संकल्प रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए लोगों में गजब का उत्साह था। न सिर्फ घोंडा और आसपास की कॉलोनियों से बल्कि दूर-दराज के मोहल्लों से भी लोग उनका भाषण सुनने पहुंचे थे। जनसभा के दौरान समर्थकों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। रैली में पहुंचे लोगों ने कहा कि इस बार दिल्ली में भी मोदी को मौका मिलना चाहिए। इसी वजह से दिल्ली में सत्ता परिवर्तन के लिए मताधिकार का प्रयोग करेंगे। --- क्या बोले समर्थक 25 साल में दिल्ली में हमने दो दलों की सरकारों को देख लिया है, लेकिन भाजपा की सरकार के कामकाज को नहीं देखा। नरेंद्र मोदी देश में अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होंने एक मौका दिल्ली में भी मांगा है। उन्हें यह मौका दिया जाना चाहिए। - अनिता ...