हरदोई, दिसम्बर 25 -- हरदोई, संवाददाता। लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में ग्रामीणों को ले जाने के लिए जा रही बस रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इससे चालक घायल हो गया। घटना के वक्त बस में लोग सवार नहीं थे। रोडवेज बस बरेली डिपो से अतरौली थाना क्षेत्र के जनिगांव के लिए बुधवार रात करीब आठ बजे जा रही थी। गुरुवार सुबह लोगों को इस बस में बैठकर रैली में पहुंचना था। कोथावां रोड पर बेनीगंज थाना क्षेत्र में वन विभाग के फार्म हाउस के निकट सामने से अतरौली की तरफ से आ रहे लकड़ी लोड ट्रैक्टर ट्राली से रोडवेज बस की आमने सामने भिड़ंत हो गई। इसमें बस चालक अजय तोमर पुत्र वीरपाल सिंह निवासी थाना फतेहगंज पश्चिमी जनपद बरेली बस के क्षतिग्रस्त हिस्से में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची बेनीगंज पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सीसा तो...